भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेेशाध्यक्ष फाईट अगेंस्ट क्रिमिनल अखबार के संपादक मोहम्मद सईद शेख ने पूर्व मंत्री मो.आरिफ नसीम खान से कुछ खाश मुद्दों पर की मुलाकात।
मुंबई : सादिक बामबोट

भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल अखबार के संपादक मोहम्मद सईद शेख ने पूर्व मंत्री मो. आरिफ (नसीम) खान से मुलाकात की और मुंबई में ड्रग्स के कारण बढ़ती समस्या और युवाओं को नशे कि लत से बचाने के विषय मे बात की।
नसीम खान ने बताया कि वो नशे के सख्त खिलाफ है और मुंबई को ड्रग्स से बचाने के लिए और नशा मुक्त करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे।
नसीम खान ने मुंबई पुलिस द्वारा पिछले कुछ माहीनो से ड्रग्स तस्करी करने वालो पे बड़ी से बड़ी कारवाई करने की तारीफ की है साथ ही ये भी कहा इसी तरह कारवाई होती रही तो मुंबई बहोत जल्द ही ड्रग्स मुक्त हो जाएगी और हम सबको एक होकर अब नशे के खिलाफ लड़ना होगा।
भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेेशाध्यक्ष और फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल अखबार के संपादक मोहम्मद सईद शेख और पत्रकार मनोज दुबे ने मो.आरिफ (नसीम) खान को मुंबई कांग्रेस प्रचार-प्रसार समिति का संचालक बनाये जाने पर पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया।नसीम खान ने भारतीय पत्रकार संघ फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल और उनकी टीम को कार्यालय के शुभारंभ पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।